Satya Vachan in Hindi
Satya Vachan in Hindi : सत्य वचन हिन्दी में

    • प्रेम एक ऐसा मंत्र है जिससे सारी दुनियाँ को जीता जा सकता है।
      Love is such a mantra that the whole world can be won.
    • जिस प्रकार दीपक अपना परिचय प्रकाश से देता है ।
      ठीक उसी प्रकार मनुष्य का परिचय गुणों से होता है ।।
    • जो हमसे अच्छा व्यवहार करें, उन्हें धन्यवाद कहो ।
      और जो हमसे अच्छा व्यवहार न करें, उन्हें मुस्कुराकर माफ करो ।।
    • जीवन में इच्छायें पूरी न हो तो क्रोध बढ़ता है,
      और इच्छायें पूरी हो जाने पर लोभ बढ़ता है ।
      इसीलिए जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रहना ही श्रेष्ठकर है ।।
    • मनुष्य के जीवन में कुछ सम्बन्ध ऐसे होते हैं,
      जो किसी पद के लिए मोहताज नहीं होते,
      वे प्यार और विश्वास पर टिके होते हैं ।
    • सपने छोटे क्यो न हो लेकिन, उसे पूरा करने के लिए साहसी और एकाग्रचित होना चाहिए ।
    • कागजों को जोड़ने वाली पिन, जिस प्रकार कागजों को एक साथ रखने के लिए कागजों में चुभती है ।
      ठीक उसी प्रकार परिवार का वही सदस्य, अन्य सदस्यों को चुभता है जो परिवार को जोड़े रखता है ।।
    • मै श्रेष्ठ हूँ तो इसे आत्मविश्वास कहते हैं,
      लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूँ तो इसे अहंकार कहते हैं ।
    • शक्ति की आवश्यकता तभी होती है, जब मनुष्य को कुछ बुरा करना हो ।
      लेकिन संसार में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है ।।
    • सपने भले ही छोटी हो, लेकिन उसे पूरा करने के लिए लगन होनी चाहिए ।
    • दोस्त, वक्त और रिश्ते ये वो चीजे होती हैं, जो हमें मुफ्त मिलती हैं ।
      लेकिन इनकी कीमत का पता तब होता है, जब हम इन्हे खो देते हैं ।।

– © Anmol Gyan India –

अनमोल ज्ञान की ढेर सारी बातें …