World is a stage quotes : दुनिया या संसार एक रंगमंच है
वह स्थान जहाँ अभेनेता और अभिनेत्री अभिनय करते है उसे रंगमंच कहा जाता है । ( The place where actresses and actresses are called theater. ) दोनों को निर्धारित भूमिका निभाना पड़ता है । किसो को रंगमंच पर हसना पड़ता है और किसी को दु:ख के समय रोना पड़ता है । इस संसार या दुनिया की तुलना एक रंगमंच से की जा सकती है । ( This world or world can be compared to a stage. ) संसार रूपी रंगमंच में नर-नारी अपनी भूमिका निभाते हैं । रंगमंच वही रहता है लेकिन नाटक के पात्र अपनी भूमिका निभाते हैं और उसके बाद वे चले जाते हैं । पात्रो द्वारा दिखाया गया खेल या नाटक की तुलना मनुष्य के जीवन से की जा सकती है । ( The play or drama shown by the characters can be compared to human life. ) या नर-नारी अर्थात मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक जो सुख-दुःख जीवन में घटनाएं घटित होती हैं उनके इस घटनाओं को खेल या नाटक की संज्ञा दी जा सकती है । ( These events can be termed as play or drama of men and women, from the birth of a person to the events which occur in happiness and misery. ) प्रकृति दर्शक का काम करती है । ( Nature acts as a the audience. ) अभिनेता रंगमंच पर अपना प्रदर्शन करते हैं । रंगमंच पर राजा की भूमिका निभाने वाला वास्तविक राजा नहीं होता है । जोकर, जो सभी को खुशियाँ या हँसाता है, उसका जीवन कष्ट से भरा हो सकता है । दूसरो के शब्दों, वस्त्रो, क्रिया-कलापों से ही हम उनके विचार और आचरण का अनुमान लगाते हैं । रंगमंच पर दिखाया गया खेल या नाटक वास्तविक या इसके विपरीत भी हो सकती है । लेकिन संसार की तुलना रंगमंच से केवल की जा सकती है । संसार या दुनिया का क्षेत्र बहुत ही विशाल होता है । ( The world or the world is very vast. ) इसके बारे में जानना बहुत मुश्किल नहीं असम्भव हो सकता है । विलियम शेक्सपियर ( William Shakespeare ) की कुछ महत्वपूर्ण उद्धरण ( Some important quotes) निम्नलिखित हैं –
– William Shakespeare – |
