Diwali par kavita in hindi
Diwali Par Kavita in Hindi : दिवाली पर प्रसिद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ कविताएँ

Kavita – 1

हो विजय आज भी यार दीपावली, दिल बने प्रेम-आगार दीपावली ।
रोज ही अब उगे एक सूरज नया, फैलता ही रहे प्यार दीपावली ।
खुश रहें लोग सब रौशनी हो यहाँ, शोभते हों गले हार दीपावली ।
आँधियों से बचें प्रेम की वादियाँ, सींचते ही रहो क्यार दीपावली ।
नेह ‘अंजान’ से तुम बनाकर रखो, है बहुत राह दरकार दीपावली ।
Diwali par kavita in hindi

 Kavita – 2

दीवाली अर्पित करो उन वीरों के नाम ।
जिनका जीवन आ गया मात्रृभूमि के काम ।
मातृभूमि के काम प्राण का दीप जलाया ।
सैनिक होने का पुनीत कर्तव्य निभाया ।
बिखर गए सिन्दूर हो गए आंगन खाली ।
उजडे़ कितनी कोख हुयी तब शुभ दीवाली ।।

Kavita  – 3

दीवाली है द्वार पर हालत है बेहाल ।
करता हर पल श्रम अथक रहता है कंगाल ।
रहता है कंगाल देश का भाग्यविधाता ।
नेता नारा नीति उसे कुछ समझ न आता ।
देशबन्धु जब तक न रहे हर घर खुशहाली ।
जबतक दुखी किसान न होगी शुभ दीवाली ।।
दिवाली पर छोटी सी कविता

Kavita  – 4

दीवाली पर हम नहीं सकें पटाखे दाग ।
घुसपैठी रखते रहें उपवन में नित आग ।
उपवन में नित आग रोहिंगया बांग्लादेशी ।
काश्मीरी पंडित घर में ही हुए विदेशी ।
छठ पूजा पर रोक मोहर्रम पर दे ताली ।
महामहिम यदि कहें मनावो तब दीवाली ।।
Diwali Poem in Hindi

– © योगी देशबन्धु –