Aaj Ka Vichar Hindi Mein : आज का विचार हिंदी में
- मनुष्य यदि स्वयं को पहचान जाये तो उससे बड़ा कोई ज्ञान नहीं।
- जीवन में किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार होता है।
तथा किसी से प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान होता है ॥
- रिस्तें भावनाओ से बनती है तो टूटना मुश्किल होता है,
और यदि स्वार्थ से बनती है तो टिकना मुश्किल होता है।
- जीवन समझ में आ जाये तो, अकेले में ही मेला है,
और समझ न आयी तो, मेले में भी अकेले हैं।
- हॅसता हुआ मुख ये नहीं बताता है कि दुःख नहीं है बल्कि,
ये बताता है की उनके अन्दर परिस्थितियों को सँभालने की क्षमता है।
- किसी की सफलता हार के सामान होता है,
जिसका सोच केवल किसी को नीचा दिखाना होता है।
- आनंद और सुख एक आभास है जिसे प्रतेक व्यक्ति ढूंढता है,
दु:ख एक अनुभव है जो आज हर व्यक्ति के पास है।
– © Pramod Kumar –
प्रेरक विचार हिंदी में – Motivational Quotes in Hindi … |