Achi aur Sachi Baatein in Hindi : अच्छी और सच्ची बातें हिंदी में
- क्षमा, गलती होने पर की जाती है, धोखा देने पर नहीं।
- कोई भी व्यक्ति तीन कारणों से आपके पास आता है,
एक तो प्रभाव, दूसरा भाव तथा तीसरा अभाव।
- गलत सोच तथा गलत अंदाज, एक व्यक्ति को हर रिश्ते से अलग कर देती है।
- संबंधों को जोड़ना तो एक कला होती है,
लेकिन उसको निभाना एक साधना होती है।
- व्यक्ति के व्यक्तित्व को दो शब्द परिभाषित करते है,
धैर्य और दूसरा आपका व्यवहार।
- जिसकी प्रेरणा से आपका चरित्र बदल जाय, वही आपका श्रेष्ठ गुरु है।
- मनुष्य गलती करके उतना दुःखी नहीं होता,
जितना की उसके बारे में सोच कर होता है।
- “घमण्ड” बता देता है, व्यक्ति के पास “पैसा” कितना है?
“संस्कार” बता देते हैं, उसका “परिवार” कैसा है?
- “इंसान” की “बोली” बता देती है, “इंसान” कैसा है?
लेकिन “बहस” बता देती है, उसके पास “ज्ञान” कितना है?
- आंधी और क्रोध शांत होने के बाद बताते है, नुकसान कितना हुआ।
- प्रार्थना आत्मा को, क्षमा रिश्तो को और परोपकार व्यक्ति की किस्मत को शुद्ध कर देता है।
- हर एक व्यक्ति से सीखों क्योंकि हर कोई, सब कुछ नहीं जानता,
लेकिन हर एक व्यक्ति कुछ न कुछ अवश्य जानता है।
- जीवन को एक ढोलक के समान बनाना चाहिए,
जो चोट सह के दूसरों को प्रसन्नचित कर देता है।
- यदि व्यक्ति का समय अच्छा है तो गलती, मजाक लगती है।
और समय खराब हो तो, मजाक भी गलती बन जाती है॥
- एक कुरूप पुत्र भी अपने माता-पिता के लिए सर्वाधिक सुंदर होता है।
- क्षमा का अर्थ होता है, जो गुजर गया उसे भूल जाओ।
- परछाई से कभी मत डरिये, उसकी उपस्थिति का अर्थ हैं कि आस-पास कहीं रोशनी हैं।
– © अनमोल ज्ञान इंडिया –
सच्ची बातें … यहाँ क्लिक करें |