Best Hindi Poems on Life – जीवन पर सर्वश्रेष्ठ हिंदी कविताएँ
है यह मंज़र खौफ का
संताप का और शोक का
जिससे मन यह सोचता
और है झकझोरता।
श्वास रुपी कश्तियां जो
जीवन तरण को है मिली
स्वयं क्षण भंगुर है यह तो
कब टूट जाए कांच सी।
कैसे हम विश्वास कर लें
विश्वासघाती श्वास पे
साथ को छोड़े कभी भी
प्राण ले बिन ज्ञात के।
हम मनुष्य को कोसते है
धोखेबाजी के लिए
हयात को कुछ कह न पाते
सौ दर्द देने के लिए।
अब मुझे लगता नहीं
कोई भी धोखा है बड़ा
जब एक धोखेबाज के ही
सहारे हम है जी रहे।
– © आर्तिका श्रीवास्तव –
जीवन पर कविता हिन्दी में – Jeevan Par Kavita Hindi Mein… Click here…
Best Hindi Poems on Life