दिल की बात – Dil ki baat

दिल की बात – Dil ki baat

Dil ki baatDil ki Baat
Dil ki baat in Hindiदिल की बात हिंदी में

रोशनी की हर एक किरण को भेदता सा मेरा मन,
रात के अंधियारे को बस चीरता सा मेरा मन।

है नहीं मालूम कैसे चल रही है श्वास यह,
इन श्वास की गहराइयों को तोलता सा मेरा मन।

है नहीं अंदाज़ कैसे धड़कता है दिल मेरा,
इस दिल की हर एक धड़क को मेहसूस करता मेरा मन।

है नहीं मालूम कैसे भावनाएं बह रहीं,
ऐसी बहती भावना को समझता सा मेरा मन।

जीवन के लिए अनमोल ज्ञान – Jeevan Ke Liye Anmol Gyan… Click here…

क्यू है इतना समझ पाना कठिन खुद के भावों को,
खुद से है यह सवाल करता परेशां सा मेरा मन।

है नहीं आसान खुद को खो के फिर से ढूंढना,
खुद से खुद को ही मिलाता मूर्ख सा यह मेरा मन।

उलझनों में डूबे है और सुलझते भी नहीं,
ऐसी उलझी उलझनों से और उलझता मेरा मन।

न मुझे भाती यह दुनियां जो तंज कस कर जी रही,
ऐसी छोटी सोच से है भागता सा मेरा मन।

कोई तो हो जगह ऐसी ,जिसमें बस सौहार्द हो,
ऐसे ही एक शांत स्थल को ढूंढता सा मेरा मन।

रोशनी की हर एक किरण को भेदता सा मेरा मन,
रात के अंधियारे को बस चीरता सा मेरा मन।

प्यार की बातें हिंदी में – Love Quotes in Hindi … Click here...

Dil ki baat in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *