Guru Nanak Dev ke Mukhya Sandesh in Hindi

Guru Nanak Dev ke Mukhya Sandesh in Hindi : गुरु नानक देव के मुख्य संदेश हिंन्दी में

  • एक ईश्वर में विश्वास रखना – Believing in one God : गुरु नानक जी ने सिखाया कि ईश्वर एक है, जो निराकार तथा सर्वव्यापी है। वह किसी बाहरी रूप में नहीं, बल्कि हर जीव के अंदर विद्यमान है।
  • ईमानदारी से कमाई – Honest Earnings : ‘किरत करना’ का अर्थ है ईमानदारी, निष्ठा तथा न्याय के साथ अपनी जीविका अर्जित करना। गुरु जी सिखाये कि सच्ची भक्ति कर्मों से जुड़ी है।
  • जरूरतमंदों की सेवा करना – Serving the needy : “वंड छकना” (साझा करना) का अर्थ है कि अपनी कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंदों तथा समाज के लोगो की सेवा में लगाना चाहिए।
  • समानता – Equality : गुरु नानक जी जाति-पाति तथा ऊँच-नीच के भेदभाव को मिटाया और सभी मनुष्यों को समान देखना। स्त्री और पुरुष दोनों को समाज में समान रूप से देखना।
  • धार्मिक आडंबरों का विरोध – Opposition to religious fanaticism : गुरु जी ने सिखाया कि सच्चा धर्म बाहरी कर्मकांडों में नहीं, बल्कि सत्य कर्म, प्रेम और सेवा में है।
  • निस्वार्थ सेवा और भक्ति करना – Selfless service and devotion : उन्होंने ‘नाम जपना’ (ईश्वर का नाम जपना) तथा ‘सेवा’ (निस्वार्थ सेवा) को जीवन के मूल सिद्धांत बताया।
  • संतोष और प्रसन्नता – Contentment and Happiness : गुरु जी ने सिखाया कि हमेशा प्रसन्न रहना चाहिए और लालच से दूर रहना चाहिए।
  • सभी जीवों का सम्मान – Respect for all living beings : गुरु नानक देव जी ने ये भी सिखाया कि ईश्वर अर्थात परमेश्वर हर जीव के भीतर है, इसलिए सारे प्राणियों का आदर करना चाहिए।
  • अहंकार और विनम्रता – Arrogance and Humility :अहंकार मानवता का अंत करता है।
गुरु नानक देव जी की 10 शिक्षाएं क्या हैं? : What are the 10 teachings of Guru Nanak Dev Ji?

1- एक ओंकार – एक ईश्वर
2- किरत करो – ईमानदारी से काम करो
3- वंड शाहको – बांटो तथा उपभोग करो
4- सेवा – निस्वार्थ भाव से सेवा
5- समानता
6- महिलाओं का सम्मान करो
7- ईश्वर सर्वव्यापी है
8- दया तथा करुणा का भाव
9- हर जीवन का एक उद्देश्य पूरा करना है
10- उत्पीड़न के खिलाफ खड़े रहो

Guru Nanak Dev ke Mukhya Sandesh in Hindi 

Swami Vivekananda Ke Vichar – स्वामी विवेकानन्द के विचार…

 

Translate »