Jeevan Mein Lakshy ki Prapti – हर एक प्राणी के जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य ज़रूर होता है। आपके मन में तमाम तरह के प्रश्न उठते हैं जैसे – जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें (How to achieve goals in life) या कैसे किसी लक्ष्य को पाएं (How to find a goal) या लक्ष्य कैसे निश्चित करे या लक्ष्य कैसे बनाये ( How to set goals ) या जीवन का लक्ष्य क्या है ( What is the purpose of life ) या लक्ष्य (Goal) क्या होता है। ये सब प्रश्न करने से पहले आपको, अपने भीतर छिपी हुई सम्भावनाओं और क्षमताओं को जानना होगा ( Know the concepts and capabilities hidden in you ) । उसके बाद अपनी क्षमताओं तथा सम्भावनाओं को क्रियाशील करने के लिए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कीजिए कि हमें अपने जीवन में क्या बनना है या क्या काम करके हम अपने जीवन में, एक सफल मनुष्य बन सकते हैं, यही सोच यदि दृढ़ और स्पष्ट है तो यह “लक्ष्य” (Goal) कहलाता है। हर एक मनुष्य का “लक्ष्य ” अलग – अलग होता है ( Every individual’s “target” is different ) जैसे – हमें एक “बिजिनेस मैन” बनना है ( We have to become a Business Man ) या “टीचर” बनना है ( To become a Teacher ) इत्यादि। “बिजिनेस मैन” और टीचर ही “लक्ष्य” कहलाता है। मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति का ही लक्ष्य बनाना जरूरी नहीं है, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक दृढ़ और स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए। (Every person should have a firm and clear goal of life.)
=> जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें या लक्ष्य बनाने के लिए कुछ उपाय या टिप्स निम्नलिखित है –
(Jeevan mein Lakshya ki Prapti kaise kare ya Lakshya Banane ke liye Kuchh Upay ya Tips Nimnalikhit Hai.)
Jeevan Mein Lakshy ki Prapti – ©अनमोल ज्ञान इंडिया – |