जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी । तुमको निशदिन ध्यावत हरी ब्रह्मा शिवजी ॥ शिव जी की आरती हिन्दी में : Shiv Ji Ki Aarti in Hindi… यहाँ क्लिक करेंShri Durga Ji Ki Aarti in Hindiअम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ॥ तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी ।
दानव दल पर टूट पड़ो माँ करके सिंह सवारी ॥ सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली ।
दुष्टों को तू ही ललकारती ॥ ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ॥ माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता ।
पूत-कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता ॥ सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली ।
दुखियों के दुखड़े निवारती ॥ ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ॥ नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना ।
हम तो मांगें तेरे चरणों में छोटा सा कोना ॥ सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली ।
सतियों के सत को संवारती ॥ ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ॥ चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली ।
वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली ॥ Shri Durga Chalisa in Hindiमाँ भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली ।
भक्तों के कारज तू ही सारती ॥ ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ॥ नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहू लोक फैली उजियारी॥ शशि ललाट मुख महाविशाला। नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥
रूप मातु को अधिक सुहावे। दरश करत जन अति सुख पावे॥ ….. – Anmol Gyan India – |