Mahila Diwas 8 March : महिला दिवस 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है ? : Why International Women’s Day is celebrated ? – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day ) की शुरुआत सबसे पहले न्यूयॉर्क में वर्ष 1908 में हुई थी, वहाँ पर उस समय उपस्थिति महिलाओं ने एकत्रित होकर अपनी नौकरी में समय सीमा को कम करने के लिए मार्च निकाला था । महिलाओं ने नौकरी में समय सीमा को कम करने के साथ अपने वेतन बढ़ाने तथा वोट डालने के अधिकार की भी मांग किया था । इसके बाद से अमेरिका में इस दिन को राष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day ) घोषित किया गया । प्रथम विश्वयुद्ध (First World War) (1917) के समय रूस की महिलाओं ने परेशान होकर खाना तथा शांति के लिए विरोध प्रदर्शन किया । इन महिलाओं का यह विरोध प्रदर्शन इतना संगठित था कि सम्राट निकोस को अपना पद छोङना पड़ा और इसके बाद से यहां महिलाओं को वोट देने का अधिकार भी मिल गयी । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य : The main purpose of International Women’s Day –
महिला दिवस पर स्लोगन : Mahila Diwas Par Slogan –
– अनमोल ज्ञान इंडिया – नारी शक्ति पर गीत और कविता – Song and Poetry on Women’s Power … |