Shri Sarswati Vandana in Hindi : श्री सरस्वती वंदना हिंदी में :: मंत्र ::या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता ।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना ॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता ।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥
:: वंदना ::हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी । अम्ब विमल मति दे। अम्ब विमल मति दे ॥
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी । वह बल विक्रम दे। वह बल विक्रम दे ॥
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी । अम्ब विमल मति दे। अम्ब विमल मति दे ॥
साहस शील हृदय में भर दे । जीवन त्याग-तपोमर कर दे ॥
संयम सत्य स्नेह का वर दे । स्वाभिमान भर दे। स्वाभिमान भर दे ॥
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी । अम्ब विमल मति दे। अम्ब विमल मति दे ॥
– Anmol Gyan India –
|