Baby Love Anmol Gyanआनन्दमय जीवन की कला
जीवन पर प्रेम गीत : Jeevan Par Prem Geet

:: जिन्दगी ::

कभी मोह के भँवर मे है उलझाती और,
कभी तो विमोह पाठ है पढ़ाती जिन्दगी ।
कभी लगता है ठहराव भा रहा है इसे,
कभी तो समय-मूल्य समझाती जिन्दगी ।
कभी मुसकाती है, हँसाती दिखती है कभी,
और कभी पग-पग पे रुलाती जिन्दगी ।
कभी खुशियों में यह झूम-झूम गाती और,
कभी शोक-सिन्धु मे है डूब जाती जिन्दगी ।।

:: प्रेम कथा – Prem Katha ::

जब राधिका रानी की बात चलेगी तो,
सामने आएगी प्रेम कथा ।
जिस प्रेम कथा में राधिका जी ने,
कही न कभी निज पीर व्यथा ।
सब पीर व्यथा सहती रही किन्तु,
न तोड़ सकी वह कोई प्रथा ।
जिसमें बसी त्याग की भावना है,
जग मे वही अक्षय प्रेम यथा ।
Life Love Songs

:: मिलाप और मेल – Milap Aur Mel ::

संकटो में डिगती न आसथा तभी तो मित्र,
आते प्रभु काटने को बन्ध यहां जेल में ।
दृढ़ं अनुराग की परम्परा है अपनी कि,
आगे हम रहते मिलाप और मेल में ।
आश धार भरपूर करते नहीं गुरूर,
रहते हैं समरूप पास और फेल में ।
भारत के बालक भी हैं नहिं किसी से काम,
गिनते हैं सिंह शावकों के दाँत खेल में ।।

:: प्रेम के रंग में – Prem Rang Me ::

मदहोश रहे निशिवासर ही,
नहिं ध्यान रहा खुद को जगना ।
सब खो रहे माया में हैं इस भाँति,
कि चाह रहे खुद को ठगना,
ठगते रहते निज जीवन को,
दिखता जग जो वह है जग ना ।
अब छोड़ सभी छल दम्भ प्रपंच,
कि प्रेम के रंग में है रँगना ।।

:: राधिका रानी – Radhika Rani ::

जाइये ऊधव जी मथुरा,
ब्रज आये बने बड़े पंडित ज्ञानी ।
गोपियों को उपदेस दिया तो,
पड़ी उनको अपनी मुँह खानीं ।
बेसुध गोपियाँ क सुने नहिं प्रेम,
में कृष्ण के ऐसी दीवानी ।
अन्तस में बसे श्याम ही श्याम व,
श्याम में बसी राधिका रानी ।।

– © अखिलेश त्रिवेदी ‘शाश्वत’ –

Life Love Songs