Maa Saraswati Vandana Hindi Mein – माँ सरस्वती वन्दना हिन्दी में
- माँ सरस्वती वन्दना – 1
करें पूजा सदा तेरी, चरणरत भावना मेरी ।
सज़े हर छंद भावों से, रहे निष्वासना मेरी ।
मिटें सब बैर अब दिल के, रहें आपस में’ हिल-मिल के ।
अलंकृत शब्द-वाणी हो, यही बस कामना मेरी ।
-
- माँ सरस्वती वन्दना – 2
झुकाकर शीश चरणों में, सदा वंदन किया करना ।
दया करती सभी पर माँ, कभी चिंतन किया करना ।
लुटातीं नेह की दौलत, सजल ममता भरी आँखें ।
सज़ाकर भाव की दुनिया, सभी मंथन किया करना ।
- माँ सरस्वती वन्दना – 3
माँ शारदे अर्पण सदा ही, सुमन-मन स्वीकार हो ।
रस-छंद-भूषण-भाव-कविता, सहज अंगीकार हो ।
निर्मल-हृदय कर प्रेम-पूरित, वासना न विकार हो ।
कर लय अबाधित शब्द-साधित, शक्ति-गुण भंडार हो ।
- माँ सरस्वती वन्दना – 4
शुक्लाम् ब्रह्मविचार सार परमाम् आद्यां जगद्व्यापिनीम्।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकाम् विदधतीम् पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे ताम् परमेश्वरीम् भगवतीम् बुद्धिप्रदाम् शारदाम्॥
– Anmol Gyan India –
श्री सरस्वती वंदना और आरती – Shri Sarswati Vandana And Aarti …