World Civil Day in Hindi

World Citizen Day in Hindi – विश्व नागरिक दिवस हिंदी में 

19 नवंबर (19 November) को विश्व नागरिक दिवस (World Civil Day) मनाया जाता है। एक अच्छा नागरिक ही समाज और देश का आधार तथा शोभा होता है। एक नागरिक होने का गर्व हमें तभी मिल सकता है जब हम लोगों में देश भक्ति, शिक्षित, चरित्रवान, सत्य बोलने वाला, परिश्रमी जैसे गुण उसमें निहित हो। ऐसे नागरिक का जीवन तथा आचारण अनुकरण करने योग्य होता है। (We can only feel proud of being a citizen if we possess qualities like patriotism, education, character, truthfulness, and hard work. Such a citizen’s life and conduct are worthy of emulation.)

इस ब्रह्मांडीय समानता ने ही मानव जीवन के अनुरूप भविष्यवाणी की थी। इसकी गणना कई रूपों में, जैसी नागरिकों के अधिकारों तथा उनके कर्तव्यों की समानता के संदर्भ में की जाती हैं। विश्व नागरिक दिवस का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस संसार में सभी मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं (The main objective of World Citizen Day is that all human beings in this world are connected to each other.) और किसी भी इन्सान के द्वारा लिए गए निर्णय किसी अन्य के ऊपर नकारात्मक तथा सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए विश्व नागरिक दिवस (World Civil Day) को महत्त्व और सहयोग दिवस के रूप में मनाया जाता है। (Therefore, World Civil Day is celebrated as a day of importance and cooperation.)

विश्व नागरिक दिवस का मुख्य उद्देश्य क्या है ? : What is the main objective of World Citizen Day? –

विश्व नागरिक दिवस (World civil day) का मुख्य उद्देश्य है कि इस दुनिया में सभी लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और किसी भी इन्सान के द्वारा लिए गए निर्णय किसी अन्य के ऊपर अच्छा और ख़राब प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए विश्व नागरिक दिवस को सहयोग दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए ।

विश्व नागरिक दिवस पर 10 पंक्तियाँ हिंदी में : 10 lines on World Citizen Day in Hindi –
  • विश्व नागरिक दिवस 19 नवंबर को मनाते हैं। – World Citizen Day is celebrated on 19 November.
  • इस दिवस को विश्व एकता दिवस के रूप में भी मनाते हैं। – This day is also celebrated as World Unity Day.
  • विश्व नागरिक दिवस लोगों को जागरूकता और बढ़ावा देता है। – World Citizen Day creates awareness and promotes the people.
  • इस दिवस का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस दुनिया में सभी लोग एक दूसरे से परस्पर जुड़े रहे। – The main objective of this day is that all the people in this world remain connected with each other.
  • विश्व नागरिक दिवस लोगो कोआपसी भाई-चारा बनाये रखने का सन्देश देता है। – World Citizen Day gives the message to people to maintain mutual brotherhood.
  • इस दिवस के दिन तरह-तरह कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। – Various programs are organized on this day.
  • इस दिवस को लोग विश्व स्तर पर मनाते हैं। – People celebrate this day globally.

World Citizen Day in Hindi

Children’s Day in Hindi…

Translate »